Jyotish Vastu – Tips for good health

Vastu Tips

* गुरुवार के दिन प्रातःकाल नित्यकर्म से निवृत्त होकर हल्दीयुक्त रोटियां बनाकर प्रत्येक रोटी पर गुड़ रखें व उसे गाय को खिलाएं। 7 गुरुवार नियमित रूप से यह विधि करने से शीघ्र विवाह होता है।
* घर में राधा और कृष्ण का चित्र लगाएं।
* घर के सभी पर्दे और बेडशीट आदि गुलाबी रंग के रखें।
* घर में कोई रोगी हो तो एक कटोरी में केसर घोलकर उसके कमरे में रख दें।
* दक्षिण दिशा में कभी पैर करने न सोएं।
* घर का द्वार पश्‍चिम या उत्तर दिशा में रखें।
* शयन कक्ष में जूठे बर्तन न रखें, इससे पत्नी का स्वास्थ्य खराब होता है।
* परिवार के कोई मानसिक तनाव से ग्रस्त हो तो काले मृग की चर्म बिछाकर सोने से लाभ होता है।
*किसी भी सदस्य को बुरे स्वप्न आते हो तो गंगा जल सिरहाने रखकर सोएं।
*परिवार में कोई रोगग्रस्त हो तो चांदी के पात्र में शुद्ध केसरयुक्त गंगा जल भरकर सिरहाने रखें।
* अगर कोई व्यक्ति मानसिक तनाव से ग्रस्त हो तो कमरे में शुद्ध घी का दीपक जलाकर रखें, इसके साथ गुलाब की अगरबत्ती भी जलाएं।
*सुगंधित फूलों का गुलदस्ता सदैव अपने सिरहाने की ओर कोने में सजाएं।
* शुक्ल पक्ष के सोमवार को पड़ने वाले सिद्ध योग में 3 गोमती चक्र चांदी के तार से बांधकर हमेशा अपने पास रखें। नौकरी में भाग्योदय होगा और अगर जातक का व्यापार-व्यवसाय हो तो भी आशातीत फायदा होगा।
* बजरंग बली का फोटो, जिसमें उनका उड़ता हुआ चित्र हो, घर में रखना चाहिए और उसकी पूजा करना चाहिए।
* रोज सुबह पक्षियों को 7 प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर खिलाएं और मंदिर में दर्शन करें।
* संतान प्राप्ति के लिए पति-पत्नी दोनों को रामेश्वरम् की यात्रा करनी चाहिए तथा वहां सर्प-पूजन करवाना चाहिए। इस कार्य को करने से संतान-दोष समाप्त होता है।


* हर रोज तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं। ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।
* शयनकक्ष में राधा-कृष्ण की आलिं‍गनबद्ध तस्वीर लगाएं।
* विवाह होने से 4 दिन पहले 7 साबुत हल्दी की गांठ, पीतल के 3 सिक्के या टुकड़े, थोड़ा-सा केसर, थोड़ा-सा गुड़ व चने की दाल किसी पीले कपड़े में बांधकर कन्या अपनी ससुराल की दिशा की ओर फेंक दे। इससे कन्या ससुराल में सुखी दांपत्य जीवन में रहेगी।
* जो स्त्री शनिवार को चमेली के तेल का दीपक जलाकर ‘श्री सुन्दरकाण्ड’ का पाठ करती है, उसका दांपत्य जीवन सुखों से युक्त रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
Need Help?
Hello,
Can i help you?